गया जी. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक गांधी मैदान के गांधी मंडप में शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद श्याम उर्फ भोला सिंह ने की. भोला सिंह ने बताया कि बिहार में भी केजरीवाल यात्रा जनसंपर्क अभियान 24 जुलाई को गया जिले में निश्चित है. इसकी तैयारी को लेकर जिला कार्यकारिणी व प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की गयी. इस जनसंपर्क यात्रा में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल होंगे. इस बैठक में आप नेता अशोक सिंह ज्यादा, कृष्ण कुमार यादव, जिला महासचिव किसान अहमद, जिला प्रवक्ता सत्येंद्र पासवान, विकास कुमार कुशवाहा, मनोज यादव, संजय कुमार, रूपेश कुमार बबलू, मनु शर्मा, अमजद खान वंसभी प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

