गुरारू. प्रखंड के कोंची गांव में रविवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से दूसरी बार कमलेश दांगी को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. वहीं, परशुराम यादव प्रखंड प्रधान महासचिव चुने गये. इनके नामों की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी प्रेम शर्मा व डॉ प्रताप दास ने की. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि दीपू यादव, राजद जिला उपाध्यक्ष संजू यादव, राजद नेता सह पूर्व उपप्रमुख संजीत कुशवाहा, राजद प्रधान महासचिव रणविजय दास, संजय यादव, बैधनाथ विश्वकर्मा व कृष्णा यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

