बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित हाइस्कूल मैदान में रविवार से 10 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा. रविवार की सुबह सात बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें निरंजना नदी से जलभरी होगी. उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कथावाचक अयोध्या से आये सुदर्शनाचार्य ने बताया कि इस यज्ञ के दौरान छह मार्च को कंबल वाले बाबा का स्वास्थ्य शिविर होगा. सोमवार से यज्ञ का शुभारंभ होगा व प्रतिदिन दोपहर बाद श्रीमद्भागवत कथा आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस महायज्ञ में कई संतों के आगमन होने की संभावना है. बाहर से आने वाले भक्तों के लिए आवासन एवं भोजन की भी व्यवस्था होगी. महायज्ञ के निमित्त पंडाल एवं यज्ञ मंडप तैयार कर लिया गया है. एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, डीएसपी सौरभ जायसवाल व मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रणविजय सिंह ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया व आयोजन समिति को भीड़ नियंत्रण को लेकर दिशा- निर्देश दिया. इस मौके पर दीपचंद गुप्ता, गौरव प्रकाश, डॉ राकेश कुमार व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

