बांकेबाजार. प्रखंड के इटवां गांव स्थित मोरहर नदी किनारे स्थित अन्नपूर्णा कुटी पर शुक्रवार को श्री गायत्री महायज्ञ व श्री राम कथा को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नये-नये परिधान में माथे पर कलश लेकर जलभरी की. श्रद्धालुओं ने कलश में मोरहर नदी से जल उठाकर इटवां गांव होते हुए रोशनगंज बाजार भ्रमणकर पुनः अन्नपूर्णा मंदिर में स्थापित किया. त्रिपुरा कुटिया के पुजारी श्रीश्री 108 श्री अमलेश्वर दास जी महाराज (ऊदासिन) ने बताया कि श्री गायत्री महायज्ञ के शुभ अवसर पर शुक्रवार से रामचरितमानस कथा का आयोजन अगले 14 अप्रैल तक किया जायेगा. इसमें अयोध्या से आये रेणु व्यास राम चरित्र मानस कथा अपने सहयोगी रेखा व्यास, आरती व्यास और सुषमा व्यास के साथ करेंगे. वहीं गायत्री यज्ञ के लिए आचार्ग अमरेश्वर प्रसाद सहित गायत्री परिवार के अरविंद कुरार दांगी शिवनंदन प्रसाद दांगी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस मौके पर ग्रामीण ओंकार नाथ सहाय, अखिलेश कुमार दांगी, रविंद्र कुमार, इंदुभूषण प्रसाद, पिंटू कुमार, कुंदन पाठक, रूपेश कुमार, नीरज कुमार, ललन चौधरी, राजकुमार सिंह, रामानंद प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है