गया. विष्णुपद क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में हिंदू युवा शक्ति संघ की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में संगठन के मीडिया प्रभारी राजा आचार्य ने बताया कि श्री रामनवमी पूजा पर छह अप्रैल को संघ द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा में केरल व तमिलनाडु के कलारीपट्टू मार्शल आर्ट मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व का हिंदू सनातन संस्कृति में विशेष महत्व है. शहर में संघ की ओर से निकलने वाली रामनवमी की शोभायात्रा अद्भुत, ऐतिहासिक व अविस्मरणीय होगी. 10 हजार से अधिक की संख्या में युवा पारंपरिक वेशभूषा के साथ हाथों में तलवार लेकर जुलूस की शोभा बढ़ायेंगे. उज्जैन के कलाकारों द्वारा ढोल डमरू के साथ महाकाल की मनमोहक प्रस्तुति भी होगी. इसके अलावा वाराणसी का अघोरी नृत्य का समूह अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. प्रवक्ता छोटू बारिक ने बताया कि इस वर्ष एक हजार मीटर लंबी शोभायात्रा महाबीरी ध्वजा व पताके के साथ निकाली जायेगी. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, सचिव गोल्डी गायब, कोषाध्यक्ष रामू गुप्त, सदस्य पन्नू कटरियार, कुमार सानू, अजय कटरियार, विशाल बारिक, किशोर गुर्दा, शिवम कुमार, शामू विट्ठल, छोटू गुप्त, रवि सिंह, विकास सिंह अमरनाथ मेहरवार सहित कई अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है