बोधगया. भारत में तैनात जापान के राजदूत ने गुरुवार को महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. इससे पहले बोधगया पहुंचने पर उन्होंने गंगा बिगहा में संचालित प्रेमा मेता आर्फेन ट्रस्ट के बच्चों से मुलाकात की. जापान के राजदूत केईची ओनो व जापान टूरिज्म एजेंसी के जनरल कमिश्नर नाओया पुरगेकावा, भारत में जापान के दूतावास के प्रथम सचिव मासाहिरो कावाकामी, भारत में जापान के दूतावास में सेकंड सेक्रेटरी रयुता सैतो ने बच्चों से मुलाकात कर अच्छे से पढ़ने का निर्देश दिया और हौसला अफजाई की . ट्रस्ट के बच्चों ने मेहमानों को माला पहनाकर स्वागत किया. ट्रस्ट के चेयरमैन अनूप कुमार ने बताया कि जापान के राजदूत के बोधगया आने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि संस्था में घूमने के बाद वे सुजाता स्तूप का भी अवलोकन किया. उधर, महाबोधि मंदिर में भिक्षुओं ने उन्हें पूजा अर्चना कराई और मंदिर प्रबंधन की ओर से मोमेंटो और खादा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है