गया जी.
सीयूएसबी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू किये गये राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत सम्मान के साथ वृद्धावस्था शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के दिशानिर्देश में समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों व सम्मान के बारे में जागरूकता फैलाना और भारत में वृद्धजनों के प्रति देखभाल और सहानुभूति की संस्कृति को प्रोत्साहित करना है. कुलपति प्रो केएन सिंह ने कहा कि यह पहल विश्वविद्यालय के सामाजिक उत्तरदायित्वों व मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदनशील बनाने के विभाग के निरंतर प्रयासों को दर्शाता है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभाग के संकाय सदस्यों व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामूहिक रूप से अपने परिवारों और समुदायों में वरिष्ठ नागरिकों के प्रति दया, सम्मान और करुणा के मूल्यों को बनाये रखने की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रो एम विजय कुमार शर्मा (विभागाध्यक्ष), प्रो समापिका महापात्रा, डॉ हरेश नारायण पांडेय, डॉ जितेंद्र राम, डॉ सनत कुमार शर्मा, डॉ प्रिय रंजन, डॉ पारिजात प्रधान, डॉ एपी कबीर के साथ-साथ विभाग के विभिन्न सेमेस्टर के पीएचडी, पीजी व एमएसडब्ल्यू के छात्र उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

