बोधगया. बोधगया के पर्यटन सीजन व आयोजित होने वाले पूजा समारोहों में शामिल होनेवाले बौद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अक्तूबर से इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. गया एयरपोर्ट के रास्ते थाइलैंड, म्यांमार व भूटान से यात्री विमानों की आवाजाही अक्तूबर से शुरू हो जायेगी व मार्च-अपैल तक जारी रहेगी. विभिन्न विमानन कंपनियों ने बोधगया के विंटर सीजन के लिए गया एयरपोर्ट डायरेक्टर को अपना शेड्यूल भेज दिया है व अपना-अपना स्लॉट बुक कराया है. एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही अक्तूबर से शुरू हो जायेगी. इनमें थाइलैंड के बैंकॉक , म्यांमार के यंगून व भूटान के पारो एयरपोर्ट से गया एयरपोर्ट के लिए विमानों का परिचालन शामिल हैं. इनके अलावा वियतनाम से भी चार्टर्ड विमानों की आवाजाही होती रहती है. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि वैसे, गया से दिल्ली के लिए पहली सितंबर से एयर इंडिया के विमान भी अपनी सेवा सेवा शुरू करनेवाली है. इसके लिए टिकटों की बुकिंग भी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है