गया़ गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों को आगलगी की स्थिति में प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए अग्निशामक यंत्रों के उपयोग का विशेष प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव और अग्निशमन विभाग की टीम ने किया. जवानों को अग्निशामक यंत्रों के प्रकार, उपयोग की विधि, आग पर नियंत्रण के उपाय और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की प्रक्रिया सिखायी गयी. इसके साथ ही आपात स्थिति में सुरक्षा उपायों और आग को फैलने से रोकने के तरीकों पर भी जानकारी दी गयी. इस प्रशिक्षण से जवानों की तैयारी और दक्षता में वृद्धि हुई है, जिससे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा. आरपीएफ जवानों ने प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लेकर सतर्क रहने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है