शेरघाटी. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मदन किशोर कौशिक के निर्देशानुसार बुधवार को शेरघाटी बार एसोसिएशन के काॅन्फ्रेंस हॉल में स्थायी लोक अदालत की स्थापना और उसके क्षेत्राधिकार विषय पर विशेष जागरूकता बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष लोलार्क दूबे ने की. कार्यक्रम में स्थायी लोक अदालत, गया के सदस्य अनिल कौशिक ने विधिक सेवा अधिनियम और स्थायी लोक अदालत की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर शेरघाटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद यादव, सचिव श्रीकांत सिंह, पैनल अधिवक्ता सुधीर कुमार, शमशाद खान, ओम प्रकाश सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है