7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : 30 से अधिक प्रजातियों के पौधों के बारे में दी गयी जानकारी

इमामगंज वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड के अंतर्गत आने वाले बरडीह स्थायी पौधशाला में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इमामगंज. इमामगंज वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड के अंतर्गत आने वाले बरडीह स्थायी पौधशाला में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों, निजी पौधशाला संचालकों तथा स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया. प्रशिक्षण का उद्देश्य पौधारोपण तकनीक की जानकारी देना एवं ग्रामीणों को कृषि वानिकी योजनाओं से जोड़ना रहा. वन परिसर पदाधिकारी सिंटू कुमार व रोशन कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि प्रतिभागियों को पौधों को तैयार करने की वैज्ञानिक विधियों जैसे ट्यूब भराई, बीज एकत्रीकरण, स्टंप विधि से पौधे तैयार करने की तकनीक आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को बरडीह स्थित स्थायी पौधशाला का भ्रमण भी कराया गया, जहां वर्तमान में 30 से अधिक प्रजातियों के पौधे तैयार किये जा रहे हैं. कार्यक्रम में कृषि वानिकी योजना के अंतर्गत पौधारोपण से जुड़ने के लाभों को भी रेखांकित किया गया. अधिकारियों ने बताया कि कोई भी कृषक वन विभाग की किसी भी विभागीय पौधशाला से मात्र 10 प्रति पौधा की सुरक्षित राशि देकर पौधे प्राप्त कर सकते हैं. यदि रोपण के तीन वर्ष बाद 50% या उससे अधिक पौधे जीवित पाये जाते हैं, तो प्रत्येक पौधे पर ₹60 प्रोत्साहन राशि के साथ सुरक्षित राशि भी वापस की जायेगी. कार्यक्रम में वनरक्षी मिथिलेश कुमार, संतोष पाल, खुशबू भारती, रितिका रानी, सहोदरी देवी, कलिता देवी, विजय कुमार समेत बड़ी संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित रहीं. वन विभाग की इस पहल से ग्रामीणों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel