होली त्योहार को देखते हुए रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी गयी है. होली त्योहार पर अपने घर आने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए वरीय अधिकारियों की एक विशेष बैठक की. बैठक में ट्रेनों के परिचालन को सिस्टम में अपडेट करने के लिए निर्देश दिये गये है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली त्योहार को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन सहित किउल, धनबाद एवं अन्य रेलवे स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
होली स्पेशल ट्रेन चलाने की तिथि की हुई घोषणा
संतरागाछी-बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 08183/08184 संतरागाछी-बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन को गोमो-गया-डीडीयू- वाराणसी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 08183 संतरागाछी-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेन 06 मार्च, सोमवार को संतरागाछी से 20.30 बजे खुलकर मंगलवार को 22.00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 08184 बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल 08 मार्च बुधवार को बलरामपुर से 21.30 बजे खुलकर गुरुवार को 23.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.
रांची-बलरामपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 08028/08027 रांची-बलरामपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन को गोमो-गया-डीडीयू- वाराणसी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 08028 रांची-बलरामपुर होली स्पेशल पांच मार्च, रविवार को रांची से 23.55 बजे खुलकर सोमवार को 22.00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08027 बलरामपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन सात मार्च मंगलवार को बलरामपुर से 08.45 बजे खुलकर बुधवार को 05.00 बजे रांची पहुंचेगी.
सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 07051/07052 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन को सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा-धनबाद-बोकारो-रांची के रास्ते से चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 07051 सिकंदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन को चार मार्च शनिवार को सिकंदराबाद से 21.00 बजे खुलकर सोमवार को 13.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल नौ मार्च गुरुवार को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर शनिवार को 13.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
शालीमार-जयनगर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 08127/08128 शालीमार-जयनगर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन को दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा-धनबाद-बोकारो-टाटा के रास्ते से चलायी जायेगी.गाड़ी संख्या 08127 शालीमार-जयनगर होली स्पेशल छह मार्च सोमवार को शालीमार से 14.50 बजे खुलकर मंगलवार को 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08128 जयनगर-शालीमार होली स्पेशल सात मार्च मंगलवार को जयनगर से 19.30 बजे खुलकर बुधवार को 16.00 बजे शालीमार पहुंचेगी.