फ्लैग : पटना व वाराणसी जानेवाली ट्रेनों के एसी व स्लीपर में भी लोगों ने की सफरफोटो-गया- रोहित-254- ट्रेन आने के बाद यात्रियों की भीड़
फोटो-गया- रोहित-255- ट्रेन के इंतजार में बैठे रेलयात्री.संवाददाता, गया जी
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए गया-पटना रेलखंड, गया-डीडीयू-वाराणसी रेलखंड पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार की दोपहर से बढ़ गयी. अचानक भीड़ बढ़ने के बाद सीनियर कमांडेंट के निर्देश पर आरपीएफ की टीम अलग-अलग प्लेटफॉर्मों पर तैनात किये गये. रेलवे अधिकारियों की ओर से भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पटना व वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाया गया. गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए गया जंक्शन से वाराणसी जंक्शन तक एक स्पेशल ट्रेन शाम छह बजे चलायी गयी. वहीं, गया से पटना के लिए शाम 7:30 बजे ट्रेन चलायी गयी. स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली. पटना रूट में बेला, मखदुमपुर, जहानाबाद से अधिक यात्रियों ने सफर की. वहीं यात्रियों की भीड़ टिकट वेडिंग मशीन पर देखी गयी. इसके अलावा गया से पटना व डीडीयू जंक्शन के बीच चलनेवाली नियमित ट्रेनों में काफी भीड़ थी. लोग एसी बोगी व स्लीपर बोगियों में भी चढ़ कर सफर किये.सीनियर कमांडेंट चेकिंग अभियान चलाने का दिया निर्देश
मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव व जवानों को गया सहित गया-पटना रेलखंड और गया-डीडीयू रेलखंड के अंतर्गत आनेवाले रेलवे स्टेशन पर विशेष तौर पर तैनात किये गये.ताकि, कोई अप्रिय घटना न हो. गया रेलवे स्टेशन से स्पेशल एक्सप्रेस और सभी ट्रेनों में गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही. गया से पटना जाने वाली हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस सहित मेमू ट्रेनो व अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में काफी भीड़ रही. वहीं अप्रिय घटना को रोकने के लिए आरपीएफ-जीआरपी की टीम के अलावा जीआरपी के अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी. वहीं ट्रेनों में विशेष चेकिंग भी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

