19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्योहार को लेकर नियमित ट्रेनों में बढ़ी भीड़, पूजा स्पेशल ट्रेनों से मिली राहत

कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट, यात्री परेशान

फ्लैग : कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट, यात्री परेशानफोटो-गया- रोहित-255- प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़

संवाददाता, गया जी

छठ पर्व खत्म होने के बाद गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली नियमित ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ गयी है. वहीं कुछ ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट के साथ-साथ कई ट्रेनों में नो रूम भी है. परदेसी अपने-अपने घ आने से काम पर वापस जाने लगे है. लोग कंफर्म टिकट बुक करने के लिए गया रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर सुबह से लेकर शाम तक खड़े. ताकि, उन्हें कंफर्म टिकट मिल सकें. लेकिन, फिर भी उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. इसके अलावा तत्काल टिकट बुक करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, पूजा स्पेशल ट्रेन चलने से लोगों को राहत भी मिल रही है. लगातार एक सप्ताह से गया सहित अलग-अलग रूटों पर पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. वहीं गया जंक्शन से नयी दिल्ली के लिए हर दिन पूजा स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ क्लोन स्पेशल चलायी जा रही है.ताकि, जल्द से जल्द गया जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रण किया जा सकें. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू जैसे बड़े शहरों से जाने में परेशानी हो रही है.

स्पेशल ट्रेन से मिल रही यात्रियों को राहत

गाड़ी संख्या 03697 गया-दिल्ली स्पेशल 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार व गुरूवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन गया से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को गया से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03639 गया-दिल्ली स्पेशल 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार व गुरुवार को गया से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

इन ट्रेनों में 120 से अधिक सीटें फुल

महाबोधि एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, कालका एक्सप्रेस दुर्गियाना एक्सप्रेस, निलांचल एक्सप्रेस, फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस, गया-आनंद विहार एक्सप्रेस, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel