भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सीएसआर गतिविधि के तहत सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन ने किया निर्माण
वरीय संवाददाता, बोधगया.
बोधगया की अंतरराष्ट्रीय महत्ता को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को माया सरोवर के पास बैंक ऑफ इंडिया के सामने अत्याधुनिक सुविधा से युक्त शौचालय सह स्नानघर का उद्घाटन किया गया. शौचालय का निर्माण भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सीएसआर गतिविधि के तहत किया गया है व नगर पर्षद की जमीन पर सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन द्वारा इसका निर्माण किया गया है. उद्घाटन करते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने कहा कि बोधगया आने वाले देशी-विदेशी श्रद्धालुओं व पर्यटकों का ध्यान रखते हुए अत्याधुनिक रूप से महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय व स्नानघर बनाया गया है. बच्चों को दूध पिलाने के लिए अलग कमरा के साथ ही शौचालय को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है. 29 सीटर शौचालय में लॉकर की भी व्यवस्था है और महिलाओं के लिए नैपकिन वेंडर व शुद्ध वाटर कूलर के साथ जूते पॉलिश करने वाली मशीन भी लगायी गयी है. इसके लिए मामूली शुल्क तय की गयी है ताकि शौचालय का मेंटेनेंस किया जाता रहे. इस अवसर पर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि बोधगया स्थित पूर्व से रहे शौचालयों का निरीक्षण किया गया है व उनकी देख-रेख व साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि बोधगया की सड़कों के किनारे यूरिनल का भी निर्माण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

