खिजरसराय. नीमचक बथानी एसडीओ केशव आनंद के निर्देश पर खिजरसराय आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार ने बिहटा पंचायत के डीलर देवेंद्र दास पर महकार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौरतलब है कि एसडीओ और आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार ने संयुक्त रूप से डीलर देवेंद्र दास के स्टॉक की जांच की थी, जिसमें 26 क्विंटल चावल कम पाया गया था. इसी मामले में डीलर देवेंद्र दास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

