सीयूएसबी में अंतर जिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फोटो- गया बोधगया 211- हैंडबॉल प्रतियोगिता में गया जी व नवादा की टीमें
फोटो- गया बोधगया 212- हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते सीयूएसबी के कुलपति व अन्यवरीय संवाददाता, बोधगया
सीयूएसबी में जिला खेल कार्यालय (डीएसओ), गया के तत्वावधान में अंतर जिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्गों में हुई. इसमें गया, अरवल, नवादा व जहानाबाद जिलों की टीमें शामिल हुईं. कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के बाद सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि खेल छात्रों में नेतृत्व, अनुशासन व टीम भावना का विकास करते हैं. विश्वविद्यालय परिसर में ऐसे आयोजनों से युवाओं को प्रोत्साहन व दिशा दोनों मिलते हैं. साथ ही साथ उन्होंने सीयूएसबी के ध्यय कैंपस फॉर कम्युनिटी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये एक घंटा खेल के मैदान में स्लोगन को दोहराया. उन्होंने सीयूएसबी प्रशासन व डीएसओ, गया को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की आशा व्यक्त की. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस अवसर पर सीयूएसबी के स्पोर्ट कमेटी के चेयरमैन प्रो प्रवीण कुमार, सहायक निदेशक, फिजिकल एजुकेशन डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ पिंटू लाल मंडल, उप कुलसचिव प्रतीश दास के साथ अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. तीनों आयु वर्गों- अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19, में नवादा ने विजेता तथा गया जी ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया. पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन डॉ सुरेंद्र कुमार ने किया व उन्होंने अंत में धन्यवाद ज्ञापन भी प्रस्तुत किया. गया जिले की ओर से रवि कुमार और राखी कुमारी ने स्वेच्छा से सहयोग किया, जबकि सीयूएसबी के छात्रों सिद्धार्थ, दीक्षा और साक्षी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सक्रिय योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

