गुरुआ. गुरुआ प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की शाम से हो रही लगातार बारिश के कारण बेलौटी पंचायत के फुलवरिया और राजन लालगढ़ गांव के पास बहने वाली नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया. पानी बढ़ने से कई ग्रामीण नदी के बीच फंस गये. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत गुरुआ थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. तत्परता दिखाते हुए पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से पानी में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर कभी भी अचानक बढ़ सकता है. ऐसे में ग्रामीण अनावश्यक रूप से नदी किनारे न जाएं और अपने बच्चों को भी वहां जाने से रोकें. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए तैयार है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और मांग की कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में चेतावनी प्रणाली और राहत संसाधनों की पूर्व व्यवस्था की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है