13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवासी मजदूरों को 200 दिनों का मनरेगा में रोजगार गारंटी दे सरकार

प्रवासी मजदूरों को रोजगार की मुकम्मल व्यवस्था व कोरेंटिन सेंटर में अराजकता में सुधार की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने जिला मुख्यालय में सांकेतिक एक दिवसीय धरना दिया. इस धरना की अध्यक्षता रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाह ने किया.

गया : प्रवासी मजदूरों को रोजगार की मुकम्मल व्यवस्था व कोरेंटिन सेंटर में अराजकता में सुधार की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने जिला मुख्यालय में सांकेतिक एक दिवसीय धरना दिया. इस धरना की अध्यक्षता रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाह ने किया. इस मौके पर धरना को संबोधित करते हुए रालोसपा के प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्रीउपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर पूरे बिहार के जिला मुख्यालय पर तोड़ कर धरना दिया. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी धरना के माध्यम से उन प्रवासी गरीब मजदूरों के लिए जिन्हें सरकार अभी तक मुकम्मल कोरेंटिन सेंटर पर व्यवस्था नहीं दे रही है मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी गरीब मजदूरों के लिए सरकार से मनरेगा के तहत 200 दिनों का रोजगार की गारंटी की मांग करती है साथ ही साथ जेसीबी से जो काम हो जा रहा है उसे रोककर मजदूरों से कराने की मांग धरना के माध्यम से करती है। प्रवासी मजदूरों को स्थाई रोजगार के लिए बिहार सरकार को अभिलंब व्यवस्था करना चाहिए. क्योंकि अगर सरकार व्यवस्था नहीं करती है तो गरीब मजदूर भूखे मरने पर मजबूर हो जायेंगे. क्योंकि बाहर के प्रदेशों से आने के बाद बिहार में उनके लिए रोजगार का सृजन आवश्यक है. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ईं अजय कुशवाहा, युवा के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पासवान, युवा नेता रंधीर केसरी, युवा नेता शक्ति कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आकाश दयाल, डीके डाडेल, गोपाल प्रसाद व जमुना प्रसाद सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें