गया न्यूज : बाराचट्टी हाइस्कूल में खेल प्रतियोगिता
बाराचट्टी.
बाराचट्टी हाइस्कूल परिसर में छात्राओं के बीच खेल गतिविधि शुरू की गयी. इसके तहत छात्राओं को विशेष रूप से कबड्डी आदि खेल के प्रति जागरूक किया गया और उनके बीच खेल प्रतियोगिता हुई. छात्राओं में कबड्डी के प्रति काफी रुझान था और बच्चियों ने जमकर अपने दमखम का प्रयोग किया. इस संबंध में शिक्षक अखिलेश वर्मा ने बताया कि छात्राओं के बीच खेल की भावना जागरूक करने के उद्देश्य से खेल गतिविधि चलायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

