गया. गया जी में छह सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेले की तैयारियों को लेकर कल देर संध्या जिलाधिकारी (डीएम) शशांक शुभंकर ने मेला क्षेत्र के विभिन्न गलियों, सड़कों और घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने चांद चौरा से पंचमहला जाने वाले रास्ते में नालियों के टूटे जालियों को ठीक करवाने तथा अधूरी बनी नालियों को 20 अगस्त तक पूर्ण करवाने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता से स्पष्टीकरण लिया और कहा कि मेला क्षेत्र की सभी नालियों में जाली सही ढंग से लगाई जाये तथा आसपास कोई गड्ढा न रहे, जिससे पूरी तरह समतल लेवलिंग हो. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी निर्देश दिये गये कि नीचे लटके हुए बिजली तारों को ऊंचाई पर व्यवस्थित करें और कहीं बिजली करंट का खतरा न हो. सभी बिजली पोलों पर डाई-इलेक्ट्रिक पेंट करवाने तथा बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को जांच कर चालू कराने को कहा गया.
निजी घरों के ईंट-पत्थर फैलाव पर नोटिस व फाइन लगाने का आदेश
निरीक्षण के दौरान गलियों के बाहर निजी घरों के ईंट-पत्थर और मलबा फैला हुआ देखकर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित मकान मालिकों को नोटिस जारी करने एवं जुर्माना वसूलने के आदेश दिये. सूर्यकुंड घाट के निरीक्षण में डीएम ने सीढ़ियों की सफाई, पानी निकासी और निरंतर सफाई व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया, ताकि यात्रियों को घाट पर फिसलन का सामना न करना पड़े. देवघाट घाट पर टूटे टाइल्स की मरम्मत और बंद पड़े स्ट्रीट लाइट तथा हाइ मास्ट लाइट चालू कराने के निर्देश भी दिये गये. गया जी डैम से सिक्स लेन पुल तक के घाटों पर टॉयलेट, स्नानागार और चेंजिंग रूम की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिये गये.नदी के दोनों ओर बैरिकेडिंग मजबूत रखने का निर्देश
डीएम ने नदी के दोनों ओर बैरिकेडिंग मजबूत रखने, लाल कपड़े और “गहरा पानी है” से संबंधित फ्लेक्स लगवाने का आदेश दिया. विष्णुपथ से सिक्स लेन पुल तक के रास्ते पर ब्लैकटॉप सड़क निर्माण करवाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. श्मशान घाट के बाद मनसरवा नाला के पानी डाइवर्ट होने वाले स्थान पर लोहे की बैरिकेडिंग लगाने के भी आदेश दिये गये. डीएम ने स्पष्ट कहा कि घाटों पर जो भी शेष कार्य हैं, उन्हें पूर्ण कराकर 20 अगस्त तक पितृपक्ष मेले के लिए पूरी तरह तैयार रखा जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

