10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GAYAJI: बिहार में डबल मर्डर से दहशत…अपराधियों ने दिनदहाड़े पिता-पुत्र को गोलियों से भूना, जानें क्या है वजह?

GAYAJI: बिहार के गयाजी में डबल मर्डर से दहशत का माहौल व्याप्त है. बेखौफ अपराधियों ने पिता-पुत्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके बाद बदमाश बंदूक लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

GAYAJI: गयाजी जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने ने दोहरे मर्डर की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. बताया जा रहा है कि अपराधी बाइक से पहुंचे थे. जिसके बाद घात लगाकर पिता और पुत्र पर फायरिंग शुरू कर दी. कई राउंड हुई फायरिंग में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई और अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए.

पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी

मृतकों की पहचान वजीरगंज थाना के दक्षिण गांव निवासी अशोक सिंह (60) और पुत्र कुणाल कुमार (30) के रूप में हुई है. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर कर जांच में जुट गई है. पुलिस की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि पूरी घटना जमीन विवाद से जुड़ी बताई जा रही है. घटना के बाद फॉरेंसिक और टेक्निकल सेल की टीम मौके पर पहुंची है और साक्ष्य एकत्रित करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है.

एसएसपी ने गठित की स्पेशल टीम

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को वजीरगंज थाना के दक्षिण गांव के अशोक सिंह और उनके पुत्र कुणाल सिंह की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही वजीरगंज थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. गयाजी एसएसपी आनंद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गयाजी के देखरेख में एसडीपीओ वजीरगंज के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या कहती है पुलिस?

फिलहाल पुलिस की विशेष टीम घटनास्थल पर पहुंची है और लोगों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक पिता-पुत्र थे और उनकी हत्या जमीन विवाद के कारण उनके ही अपने नजदीकी परिवार के द्वारा की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की पूरी तरह से छानबीन करते हुए आगे कार्रवाई में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पुरैना तिहरे हत्याकांड में 11 दोषियों को आजीवन कारावास, 20-20 हजार का जुर्माना भी लगा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel