16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pitru Paksha 2025: गयाजी पितृपक्ष मेले में इन जगहों पर मिलेगी पार्किंग की सुविधा, NH से सीधे पहुंच सकेंगे यहां

Pitru Paksha 2025: गयाजी में पितृपक्ष मेला 6 सितंबर से शुरू हो रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपने पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए इस मेले में आते हैं. गयाजी क्षेत्र के बाहर निजी गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि शहर में ट्रैफिक जाम न हो.

Pitru Paksha 2025: देश के विभिन्न प्रदेशों से श्रद्धालु अपने पितरों को मोक्ष और मुक्ति दिलाने के लिए पितृपक्ष मेले में गयाजी पहुंचते हैं. लोग इस धार्मिक यात्रा के लिए हवाई जहाज, ट्रेन और सड़क मार्ग का उपयोग करते हैं. हालांकि, सबसे अधिक श्रद्धालु अपने निजी गाड़ी लेकर आते हैं, ताकि यात्रा आरामदायक और सुरक्षित हो. गयाजी शहर में भीड़ और ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शहर के बाहर व्यापक पार्किंग की व्यवस्था की है. यह व्यवस्था विशेष रूप से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गई है. सभी पार्किंग स्थल सुरक्षित और आसानी से पहुंचने योग्य हैं, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के अपने गाड़ियों को पार्क कर पिंडदान और तर्पण जैसे धार्मिक कर्म कर सकें.

NH से सीधे पहुंच सकते हैं यहां 

सबसे बड़ी सुविधा यह है कि पितृपक्ष मेले के लिए बनाए गए पार्किंग एरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाइवे के रास्ते आसानी से पहुंचा जा सकता है. इससे पिंडदान करने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ी लेकर आराम से पार्किंग तक पहुंच सकते हैं. पार्किंग में आने के बाद पिंडदानी और उनके वाहन पर रहने वाले चालक व खलासी के लिए बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की तैयारी अंतिम चरण में है, ताकि उन्हें आराम और सुविधा मिल सके.

पार्किंग जोन में मिलेंगी ये सुविधाएं

पितृपक्ष मेले के लिए बनाए गए पार्किंग स्थलों पर श्रद्धालुओं के आराम और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. यहां पर्याप्त शौचालय, बिजली, मोबाइल और वाहन चार्ज करने की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए पुलिस शिविर और सीसीटीवी कैमरे, और पीने के लिए गंगाजल के प्वाइंट बनाए गए हैं. सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. प्रत्येक पार्किंग स्थल पर नोडल अधिकारी और कर्मचारी तैनात होंगे, जो मेले की शुरुआत 6 सितंबर से 21 सितंबर तक रहेंगे. इसके अलावा जिला और पुलिस प्रशासन का कंट्रोल रूम नंबर भी डिस्प्ले किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की मदद तुरंत मिल सके.

इन स्थानों को बनाया गया पार्किंग जोन

गयाजी पितृपक्ष मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर में कई पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं. बड़े वाहनों के लिए सिकड़िया मोड़ बस स्टैंड, गया कॉलेज का खेल परिसर, केंदूई सूर्य मंदिर परिसर, प्रेतशिला किसान कॉलेज का मैदान और आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज का मैदान रिज़र्व किए गए हैं. छोटे वाहनों के लिए कॉलरा अस्पताल का मैदान, पुराना संवास सदन, हरिदास सेमिनरी, बीआरपीएनएल कार्यालय का मैदान, रेलवे स्टेशन के पास, पंचायती अखाड़ा रेल अंडरपास, सीताकुंड के पास पंचदेव धाम और लेप्रोसी अस्पताल के पास जगहें रखी गई हैं. कुछ स्थान जैसे प्रेतशिला किसान कॉलेज, आईटीआई पॉलिटेक्निक और भुसंडा मैदान में दोनों तरह के वाहन पार्क किए जा सकेंगे.

ऐसे पहुंचें पार्किंग एरिया

गयाजी को राष्ट्रीय राजमार्ग 19, 20 और 22 से जोड़ा गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले श्रद्धालु इन रास्तों का इस्तेमाल करके शहर में आसानी से पहुंच सकते हैं. एनएच-19 कन्याकुमारी से शुरू होकर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल तक जाती है. उत्तर बिहार के श्रद्धालु एनएच-22 से और अन्य श्रद्धालु एनएच-20 के माध्यम से गयाजी आएंगे. इन मार्गों से आने वाले पिंडदानी अपनी गाड़ी शहर के बाहर बने पार्किंग स्थलों में सुरक्षित रूप से पार्क कर पिंडदान और तर्पण जैसी धार्मिक गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे.

Also Read: बिहार के इस स्थान पर भगवान राम ने किया था पिंडदान, जानिए यहां की खासियत

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel