30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : मेरी झोंपड़ी के भाग आज जाग जायेंगे, राम आयेंगे…

Gaya News : श्रीराम जन्मोत्सव पर पूरा शहर भक्तिमय रहा. हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के निमित जहां श्रद्धालुओं की पूरे दिन लंबी कतारें लगी रहीं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गया. श्रीराम जन्मोत्सव पर पूरा शहर भक्तिमय रहा. हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के निमित जहां श्रद्धालुओं की पूरे दिन लंबी कतारें लगी रहीं. वहीं चैती नवरात्र पर देवी मंदिरों में भी माता के भक्तों भीड़ की पूरे दिन आती-जाती रही. इन मंदिरों में श्रद्धालुओं ने महावीर झंडा व माता की पूजा-अर्चना कर अपने व परिवार के लिए सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की. वहीं काफी घरों में भी पूजा-अर्चना कर माहवारी झंडे व पताका को फहराया गया. साथ ही मंदिरों व घरों में चैती नवरात्र पर आयोजित हो रही श्री दुर्गा सप्तशती की नवमी तिथि का पाठ कर श्रद्धालुओं ने पूजन-हवन कर इस अनुष्ठान की पूर्णाहुति की. दूसरी तरफ श्रीराम जन्मोत्सव पर पूरे शहर में राम भजनों का कैसेट बजता रहा. श्रीराम जन्मोत्सव पर पूरा शहर भगवान श्रीराम की भक्ति में गोते लगाता रहा. घरों से लेकर मंदिरों तक, सड़कों से लेकर गलियों तक राम भक्त ””मेरी झोंपड़ी के भाग आज जाग जायेंगे, राम आयेंगे, आयेंगे, राम आयेंगे…””श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में..”” सहित कई अन्य राम भजन गुनगुनाते रहे.

कुंवारी कन्याओं का किया गया पूजन

मां मंगला गौरी व अन्य देवी मंदिरों में मंदिर में बैठकर पूरे नवरात्र पर श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहे माता के भक्तों ने ब्राह्मण के निर्देशन में पूजन-हवन कर पाठ की पूर्णाहुति की. कई माता के भक्तों ने कुमारी कन्याओं का पूजन कर उन्हें पकवानों का भोग लगाया. मां बगला स्थान मंदिर, मां शीतला मंदिर, मां दुखहरणी मंदिर, मां वागेश्वरी मंदिर सहित कई देवी मंदिरों के साथ-साथ काफी हिंदू घरों में भी चैत्र नवरात्र पर कुमारी कन्याओं का पूजन किया गया.

तलवार व अन्य पारंपरिक शस्त्रों के साथ दो लाख से अधिक राम भक्त हुए शोभायात्रा में शामिल

श्रीरामनवमी पूजा केंद्रीय कमेटी के बैनर तले श्री राम जन्मोत्सव पर आजाद पार्क से भव्य व विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. इस शोभा यात्रा में शहर के करीब 115 झंडा समितियां व उनके दो लाख से अधिक की संख्या में कार्यकर्ता तलवार व अन्य पारंपरिक शस्त्रों के साथ शामिल हुए. शोभायात्रा आजाद पार्क से शुरू होकर जीबी रोड होते हुए नयी गोदाम, मीरसफायत रोड, मुरारपूर काली स्थान, फतेह बहादुर शिवाला रोड, टिकारी रोड, स्वराजपुरी रोड, केपी रोड, कोतवाली, जीबी रोड, पीरमंसूर रोड, कोयरीबारी, नादरागंज, टिल्हा धर्मशाला रोड, नवागढ़ी, चांदचौरा होते विष्णुपद पहुंचकर समाप्त हुई. शोभा यात्रा में पारंपरिक वेशभूषा व शस्त्रों के साथ बच्चे, युवा, पुरुषों के अलावा इस बार काफी संख्या में महिलाएं शामिल होकर भक्ति भजनों पर नाचते-गाते व थिरकते आगे बढ़ रहे थे. शोभायात्रा में शामिल भगवान श्रीराम, हनुमान जी, श्रीराम दरबार, भगवान शिव पार्वती व अन्य देवी-देवताओं के स्वरूपों की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही. विष्णुपद मंदिर प्रांगण से हिंदू युवा शक्ति संघ सूर्यकुंड द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा में केरल का मार्शल आर्ट, उज्जैन का डमरू नृत्य, वाराणसी का महाकाल अघोरी नृत्य, कोलकाता की देवी देवताओं की झांकी व कलाकारों द्वारा प्रदर्शित नृत्य लोगों को काफी रोमांचित किया. भगवान श्री राम की विशालकाय प्रतिमा, श्री हनुमान, नंदी महाराज पर सवार महादेव, श्री राम दरबार व अन्य झांकियां राम भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती रही. पश्चिम बंगाल कोलकाता से राधाकृष्ण समूह से श्रीरामदरबार सहित अन्य झाकियां भी आकर्षण का केंद्र बनी रही. ऊंट, घोड़ा भी शोभायात्रा की भव्यता को चार चांद लग रो था.

झांकी को भक्तों ने सराहा

बैरागी पावर गंज से हिंदू संघ द्वारा अशोक वाटिका की झांकी निकाली गयी. इस झांकी में भगवान श्री राम के साथ माता जानकी भ्राता लक्ष्मण विराजमान थे. इस झांकी को भी राम भक्तों द्वारा सराहा गया. इस शोभायात्रा में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष एक परिधान में सुसज्जित होकर शस्त्रों का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे थे. नयी सड़क से भगवान श्री राम की 18 फुट की विशालकाय प्रतिमा के साथ झांकी निकाली गयी. कई झंडा समितियों के कार्यकर्ताओं द्वारा अखाड़े का भी प्रदर्शन किया गया. लाठी-डंडे, तलवार, ट्यूबलाइट व अन्य वस्तुओं से कलाकारों ने मनभावक कलाबाजी प्रदर्शित कर दर्शकों को काफी रोमांचित किया.

दोपहर बाद झंडा समितियाें का कारवां पहुंचा आजाद पार्क

शहर के अलग-अलग क्षेत्र से करीब 115 झंडा समितियों द्वारा श्री राम जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकाली गयी. झंडा समितियों की शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए दोपहर बाद आजाद पार्क पहुंची, जहां से एक साथ भव्य स्वरूप में शोभायात्रा आगे की ओर रवाना हुई. कई शोभा यात्रा में भगवान राम की विशाल मूर्ति तो किसी शोभा यात्रा में हनुमान जी की बड़ी मूर्ति झांकी के रूप में साथ चल रहे थे. झंडा समितियों द्वारा मुहल्ला से ढोल-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी, जो प्रमुख मार्गों से होते हुए आजाद पार्क पहुंचकर केंद्रीय कमेटी के नेतृत्व में अन्य झंडा समितियों के साथ शहर भ्रमण किया.

केंद्रीय कमेटी शोभायात्रा का कर रही थी नेतृत्व

शोभा यात्रा का नेतृत्व श्री रामनवमी पूजा केंद्रीय कमेटी के संरक्षक कौशलेंद्र नारायण, अध्यक्ष प्रेमसागर, संयोजक संजू साव, कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह, मणिलाल बारिक, शशिकांत मिश्रा, अनिल स्वामी सूरज कुमार सिंह व कमेटी से जुड़े अन्य सदस्य संयुक्त रूप से कर रहे थे. आजाद पार्क के पास आयोजित स्वागत समारोह का उद्घाटन अध्यक्ष प्रेमसागर ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. स्वागत समारोह को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी सहित मंचासीन कई अन्य अतिथियों ने संबोधित किया.

किन्नरों ने भी निकाली शोभायात्रा

डेल्हा मुहल्ले से पहली बार श्रीराम जन्मोत्सव पर किन्नर समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. इस शोभा यात्रा का नेतृत्व सुरेश किन्नर द्वारा किया गया था. इस शोभायात्रा में एक दर्जन से अधिक किन्नर समाज से जुड़ी महिलाएं शामिल थी जो सोहर व भगवान श्री राम का भजन ढोल बाजे के साथ गाती हुई आगे बढ़ रही थी.

60 से अधिक झांकियाें के कलाकारों ने किया मनमोहक प्रदर्शन

श्रीरामनवमी की शोभायात्रा में इस बार इंडोनेशिया, थाईलैंड सहित देश-विदेश की 60 झांकियां के कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रदर्शन किया गया. प्रमुख झांकियों में इंडोनेशिया का राम दरबार, उत्तर बिहार का रुस्तम घोड़ा, केरल के कलारीपट्टू योद्धाओं का मार्शल आर्ट प्रदर्शन, महाराष्ट्र से ढोल-ताशा और नगाड़े, उज्जैन से 60 डमरू वादकों का नृत्य, बनारस से अघोरियों का नृत्य प्रदर्शन, असम से अग्नि अघोरियों का प्रदर्शन, तमिलनाडु से पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ कलाकारों का मंचन, हरियाणा के करनाल के राम दरबार झांकी, मथुरा से राधा-कृष्ण की झांकी शामिल रही. साथ मे नारी शक्ति का भव्य प्रदर्शन, 18 फुट ऊंची भगवान श्रीराम की प्रतिमा भी शोभायात्रा में विशेष आकर्षण बनी रही.

लोगों ने की राम भक्तों की सेवा

दलगत भावना से ऊपर उठकर इस बार सामाजिक राजनीतिक व अन्य संगठनों द्वारा शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों के लिए जगह-जगह पीने का पानी, शरबत, चना की भी व्यवस्था की गयी थी. लहरी समाज, बरनवाल समाज, दुकानदार संघ, मानवाधिकार संगठन श्री अष्ट भैरव मंदिर ट्रस्ट शहीद कई अन्य संगठनों द्वारा चना, गुड़, फल राम भक्तों के लिए उपलब्ध करायी जा रही थी. साथ ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भी कई अन्य सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों द्वारा सेवा व सहायता शिविर आयोजित कर राम भक्तों का स्वागत किया गया.

संवेदनशील स्थानों पर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

नादरागंज, मुरारपुर, छता मस्जिद रोड सहित शहर के कई क्षेत्रों में बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. इन जगहों पर पुलिस जवानों के साथ-साथ दंडाधिकारियों की तैनाती थी. वहीं शोभायात्रा के साथ भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी साथ चल रहे थे. साथ ही झंडा उप समितियों द्वारा निकाली गयी गयी शोभायात्रा के साथ पुलिस गश्ती भी पूरे रास्ते साथ रही. असामाजिक व शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे.

प्रमोद लडडू भंडार ने विष्णुपद में लगाया भंडारा

श्री राम जन्मोत्सव पर शहर में आयोजित शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं व आम नागरिकों के लिए विष्णुपद प्रांगण में प्रमोद लडडू भंडार द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया. प्रतिष्ठान के एमडी प्रमोद कुमार भदानी ने बताया कि शाम छह बजे से भंडारा शुरू कर दिया गया था जो देर रात तक संचालित रहा. उन्होंने बताया कि 25 हजार से अधिक राम भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel