21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में इस साल भी नहीं लगेगा विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला, पिंडदान के लिए विशेष निर्देश जारी

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस साल भी गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला नहीं लगाने का फैसला लिया गया है. हालांकि सीमित संख्या में आकर पितृ तर्पण करने पर रोक नहीं होगी.

बिहार के गया में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला (Gaya Pirti Paksha Mela) इसबार आयोजित नहीं किया जा सकेगा. जिला प्रशासन ने इसे लेकर कई निर्देश भी जारी किये हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस तरह के बड़े आयोजन को अभी अनुमति नहीं दी गई है.

न्यूज 18 के अनुसार, जो पिंडदानी सीमित संख्या में आ रहे हैं उन्हें रोका नहीं जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन ने बिहार और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस साल पितृ तर्पण के लिए गया नहीं आवें . बड़ी तादाद में आने वाले समूहों को रोका जाएगा.

बता दें कि इस बार पितृपक्ष मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा .लेकिन सीमित संख्या में आकर पिंडदान करने पर रोक नहीं लगाई गई है. बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट(COVID-19 Test Report) अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं जो लोग कोरोना वैक्सीन का डोज बिना लिए जाएंगे उन्हें टीका भी दिया जाएगा.

Also Read: Bihar: विधवा को प्रोत्साहित कर पंचायत चुनाव लड़वा रहे ग्रामीण, नामांकन के बाद देवर ने मांग में भरा सिंदूर

इस साल गया में पिंडदानियों के लिए रहने की व्यवस्था या किसी अन्य तरह के विशेष इंतजाम नहीं किये जा रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की चपेट में पड़े बिहार में अभी दूसरी लहर शांत हो चुकी है. लेकिन रोजाना नये मामले अभी सामने आ ही रहे हैं. वहीं तीसरी लहर की आशंका भी सामने देखी जा रही है. जिसे लेकर अभी से सतर्कता बरती जा रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें