10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : अल्लाह की इबादत कर खुशहाली व तरक्की के लिए मांगी दुआएं

Gaya News : मिल ईद की बांटी खुशियां, गांधी मैदान में आयोजित हुई सामूहिक नमाज

गया.

शहर सहित पूरे जिले में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ ईद मनाया गया. ईद की खुशियों में पूरा शहर शरीक हुआ. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी ईद की बधाइयां दी. आम मुसलमान अल्लाह की इबादत कर समाज व परिवार की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआएं मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद की खुशियां बांटी. एक-दूसरे को इत्र लगाने से पूरे दिन शहर भी धमकता रहा. शहर के गांधी मैदान में सुबह आठ बजे ईद की सामूहिक नमाज अदा की गयी. कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, एएसपी पीएन साहू सहित जिला प्रशासन से जुड़े कई अन्य अधिकारी भी दल-बल के साथ मौजूद थे. इस मौके पर गेवाल बिगहा, करीमगंज, अलीगंज, बारी रोड, नगमतिया रोड व आसपास के मुस्लिम मुहल्लों के हजारों नमाजी गांधी मैदान पहुंचकर ईद की सामूहिक नमाज में हिस्सा लिये. नमाज खत्म होने के बाद मौके पर मौजूद मुस्लिम धर्मगुरु के निर्देशन में नमाजियों ने अल्लाह ताला से खुशहाली, बरकत व अमन-शांति की प्रार्थना की. साथ ही जाने-अनजाने में हुए गुनाहों के लिए अल्लाह से क्षमा याचना की. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे के कपड़े पर इत्र छिड़क कर व गले मिलकर ईद की बधाइयां दी. बच्चों ने भी उत्साह के साथ अपने हम उम्र के लोगों से गले मिल ईद मनायी.

मस्जिदों-ईदगाहों में भी अदा की गयी नमाज

शहर के जामा मस्जिद, छत्ता मस्जिद, मुन्नी मस्जिद, पीरमंसूर मस्जिद, पनहर मस्जिद, मुरारपुर मस्जिद, छोटी मस्जिद, जोड़ा मस्जिद, मुन्नी मस्जिद सहित शहर व जिले के सभी मस्जिदों, ईदगाहों, मदरसों व कर्बला में भी ईद की सामूहिक नमाज आयोजित हुई. इस मौके पर नमाज पढ़ने के बाद नमाजियों ने जरूरतमंदों के बीच खैरात बांटी. घर पहुंच कर परिवारों के साथ गले मिलकर सेवइयां व अन्य पकवानों का सामूहिक रूप से स्वाद चखा. मुस्लिम धर्म से जुड़े अधिकतर लोगों ने ईद के मौके पर सगे-संबंधियों, रिश्तेदारों, दोस्तों दूसरे धर्म के परिचितों को आमंत्रित कर उन्हें ईद की सेवइयां खिलायी व गले मिल ईद की बधाइयां दी.

भाईचारे व अमन का प्रतीक है ईद उल फितर

कर्बला के खादिम डॉ सैयद शाह शब्बीर आलम कादरी ने बताया कि रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है, जिसमें लगभग 30 दिनों तक रोज़ा रखा जाता है इस महीने के दौरान मुसलमान सुबह से शाम तक भोजन या पानी का सेवन नहीं करते हैं वे सहरी (सुबह से पहले का भोजन) खाते हैं और शाम को इफ्तार के साथ अपना दिन भर का उपवास तोड़ते हैं. ईद उल-फितर रमजान के उपवास महीने के अंत का प्रतीक है. यह त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है. चांद दिखने के बाद धूमधाम से ईद-उल-फितर मनाया गया. यह मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए काफी बड़ा त्योहार होता है. रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर भाईचारे और अमन का पैगाम लेकर आती है. आज ईद-उल-फितर के मौके पर बड़ी संख्या में नमाजियों ने गया कर्बला ईदगाह में नमाज अदा की.चांद दिखाई देने के साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा रमजान के दौरान महीने भर चलने वाला रोजा खत्म हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel