21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : शेरघाटी में 367 बूथों पर होगी वोटिंग

Gaya News : शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार चुनावी परिदृश्य में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

शेरघाटी. शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार चुनावी परिदृश्य में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पिछली बार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 305 थी. इस बार संख्या बढ़कर 367 हो गयी है. प्रशासन मतदाताओं की सुविधा और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता कर रहा है. शेरघाटी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) स्नेहिल आनंद ने बताया कि प्रखंड में कुल 139 मतदान केंद्र हैं. इनमें 12 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित हैं, जबकि 35 केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा तीन चलंत (मोबाइल) मतदान केंद्र हैं, जिनमें दो शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 197 और 98 तथा एक ग्रामीण क्षेत्र के बार गांव में स्थित मतदान केंद्र संख्या 150 शामिल है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने दो वेनरेबल (अति संवेदनशील) मतदान केंद्र भी चिह्नित किये हैं. बीडीओ ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, रैंप और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. सुरक्षा बलों की तैनाती और माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शेरघाटी में अब चुनावी माहौल पूरी तरह बन चुका है. जैसे-जैसे तिथि नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों की घोषणा और प्रचार अभियान को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि 107 की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. सीसीए को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel