गया. कोतवाली थाने की पुलिस ने मारपीट व गाली-गलौज कर फायरिंग करने के मामले में शहर के मुरारपुर- देवी स्थान मुहल्ले के रहनेवाले गौतम कुमार चौरसिया व उनके भाई मनोज कुमार चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने एक देसी कट्टा व एक कारतूस जब्त किया है. यह जानकारी गुरुवार को कोतवाली थानाध्यक्ष ने दी है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली कि पीड़ित के घर पर दो लोग आकर गाली-गलौज व मारपीट कर रहे हैं. इसका विरोध पर हमलावरों के द्वारा फायरिंग भी की गयी. इसी मामले में त्वरित कार्रवाई की गयी और दोनों हमलावरों का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही भागने के दौरान गौशाला में उनके द्वारा फेंके गये देसी कट्टा व कारतूस को जब्त कर लिया गया. इस मामले में पीड़ित के बयान पर कोतवाली थाने में आम्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है