31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : होली को लेकर बाजार में पूरे दिन रही चहल-पहल

Gaya News : रंगों का त्योहार होली इस बार 13 मार्च को होलिका दहन से शुरू हो रहा है. 14 मार्च को आतर रहने के कारण 15 मार्च को होली व 16 मार्च को झुमटा मनाया जायेगा.

गया. रंगों का त्योहार होली इस बार 13 मार्च को होलिका दहन से शुरू हो रहा है. 14 मार्च को आतर रहने के कारण 15 मार्च को होली व 16 मार्च को झुमटा मनाया जायेगा. इस त्योहार से जुड़े सामानों की खरीदारी को लेकर बुधवार को बाजार में सुबह से देर रात तक चहल-पहल बढ़ी रही. बाजार में लोगों की भीड़ के कारण पूरे दिन जाम से शहर कराहता रहा. केपी रोड, धामी टोला, जीबी रोड, चौक, पुरानी गोदाम, टिकारी रोड, रमना रोड, लहरिया टोला, शहीद सहित प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों की दुकानों से लोगों ने अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार होली से जुड़ी व जरूरतों के सामानों की खुले मन से खरीदारी किया. रंग, पिचकारी, अबीर, गुलाल व मुखौटा की दुकानों पर ग्राहकों की अधिक भीड़ आती-जाती रही. कुर्ते पायजामे व होली त्योहार से जुड़े अन्य सामान की दुकानों पर भी ग्राहकों का पूरे दिन आना जाना होता रहा. केपी रोड, धामी टोला, जीबी रोड व चौक क्षेत्र में लोगों की भीड़ पहुंचने से पूरे दिन रुक-रुक कर जाम लगता रहा. केपी रोड में दुकानदारों व ग्राहकों की काफी भीड़ होने से आम लोगों को पैदल चलने में भी मशक्कत करनी पड़ रही थी. भीड़ अधिक होने से जीबी रोड में वाहनों की लंबी कतार दिन में कई बार लगती रही. इस क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस यातायात व्यवस्था को सामान्य करने के लिए हर संभव कोशिश करते रहे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद सफलता मिल रही थी.

राशन दुकान पर भी जुटती रही भीड़

होली त्योहार में घरों में पुआ-पकौड़ी व अन्य पकवान बनाने की परंपरा सदियों पुरानी रही है, जिसका निर्वहन आज भी लोग कर रहे हैं. पकवानों के लिए मैदा, बेसन, चीनी, घी, रिफाइन, वनस्पति, सरसों तेल, सूखा मेवा, गरम मसाला, व रसोईघर से जुड़े अन्य सामानों की भी लोगों ने अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी की. लोगों ने इन सामानों के साथ-साथ रंग, पिचकारी, अबीर-गुलाल व मुखौटा, कुर्ता, पायजामा की भी खरीदारी की. होली त्योहार से जुड़ी सामानों की दुकानों पर पूरे दिन ग्राहकों की आवाजाही होती रही.

पंजाबी ड्रेस व कुर्ता व जैकेट लोगों को कर रहे आकर्षित

कुर्ता-पायजामा के साथ-साथ पंजाबी ड्रेस, प्रिंटेड ड्रेस, प्लेन ड्रेस, कॉटन ड्रेस, अलीगढ़ ड्रेस, लखनऊआ ड्रेस सहित अन्य कई तरह के कुर्ता पायजामा से इस बार भी होली का बाजार सजा है. इनमें से पंजाबी ड्रेस व जैकेट लोगों को सबसे अधिक आकर्षित कर रहा है. जेनरल कुर्ता-पायजामा की बिक्री भी ठीक-ठाक हो रही है. कारोबारियों के अनुसार बच्चा साइज का कुर्ता पायजामा 150 से 450 रुपये प्रति सेट व बड़े साइज का कुर्ता पायजामा 550 से 13 सौ रुपये प्रति सेट की दर से खुदरा बाजार में बिक रही है है.

100 से अधिक जगहों पर आज होलिका दहन

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक होलिका दहन 13 मार्च को शहर में 100 से अधिक जगहों पर जलाने की तैयारी मुहल्ला स्तर पर की गयी है. शहर के जीबी रोड गोल पत्थर मोड, राय शीतल प्रसाद रोड, गंगा महल, रंग बहादुर रोड, टिकारी रोड, रमना रोड, मीर अबू सालेह रोड, मुरारपुर, चांदचौरा, बड़की डेल्हा, छोटकी डेल्हा, पुरानी गोदाम, स्टेशन रोड, बाटा मोड़, आशा सिंह मोड़, राजेंद्र आश्रम, समीर तकिया, दुर्गा स्थान सहित 100 से अधिक जगहों पर होलिका दहन जलाने की तैयारी स्थानीय मुहल्ला के लोगों द्वारा की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें