गया. एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन व गया जिला कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा 34वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गया में किया जा रहा है. बालक व बालिका खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं. जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल रसलपुर में प्रतियोगिता का सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने उद्घाटन किया. इसमें 28 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त साईं की टीम के करीब 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता 30 मार्च तक आयोजित होगी. खिलाड़ियाें से परिचय प्राप्त करने के बाद डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है और इसका पुरातन जमाने से इतिहास रहा है. खेल से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ सहिष्णुता, धैर्य, साहस एवं जीत के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है. सामूहिक उत्तरदायित्व, सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना खेल बढ़ाता है. हम लोगों ने राजगीर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की. 35% महिलाओं को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में आरक्षण की व्यवस्था दी. राज्य के प्रत्येक जिले में एक खेल स्टेडियम, प्रत्येक प्रखंडों में भी स्टेडियम का निर्माण कार्य जारी है. खिलाड़ियों को कॉलजों व यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए कोटा निर्धारित है. नौकरियों में स्पोर्ट्समैन के लिए आरक्षण की व्यवस्था है. स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है. भारत में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी है. मौके पर ऑल इंडिया कबड्डी फेडरेशन के चेयरमैन जितेंद्र ठाकुर, बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुमार विजय सहित सभी राज्यों के कबड्डी संघ के अध्यक्ष, भारत के लोकप्रिय कबड्डी खिलाड़ी मंजीत चिल्लर, रोहित कुमार, पवन सेहरावत सहित भारत के लोकप्रिय महिला खिलाड़ी व अन्य थे. रिजल्ट : बिहार बालक टीम ने जम्मू कश्मीर को दी शिकस्त, बालिकाओं ने विदर्भ को हराया महिला वर्ग : बिहार ने 56-24 से विदर्भ को हराया गोवा ने 43-35 से मध्यप्रदेश को हराया उतराखंड ने 74-12 से त्रिपुरा को हराया पंजाब ने 40-38 से कर्नाटक को हराया छतीसगढ़ ने 60-28 से ओड़िशा को हराया तेलंगाना ने 44-21 से पश्चिम बंगाल को हराया उतर प्रदेश ने 67-11 से जम्मू कश्मीर को हराया साई ने 40-18 से आंध्र प्रदेश को हराया तमिलनाडु ने 45-13 से केरल को हराया हिमाचल ने 46-20 से गुजरात को हराया पुरुष वर्ग बिहार ने 87-28 से जम्मू कश्मीर को हराया हरियाणा ने 78-28 से त्रिपुरा को हराया साई ने 63-42 से तमिलनाडु को हराया आंध्र प्रदेश ने 59-21 से ओडिशा को हराया महाराष्ट्र ने 64-28 से उत्तराखंड को हराया छतीसगढ़ ने 65-07 से विदर्भ को हराया गोवा ने 47-11 से पश्चिम बंगाल को हराया असम ने 29-56 से उतर प्रदेश को हराया त्रिपुरा ने 09-29 दिल्ली को हराया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

