21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : डुमरिया में स्कूल बस चालक को मारी गोली, हालत चिंताजनक

डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के बिशनपुर-बेनीनगर मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह अपराधियों ने एक निजी स्कूल बस के चालक को गोली मार दी.

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के बिशनपुर-बेनीनगर मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह अपराधियों ने एक निजी स्कूल बस के चालक को गोली मार दी. घटना सुबह करीब सात बजे ईंट-भट्ठा पुल के समीप हुई. गोली लगने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गये. इस घटना के समय बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे. गोली चलने के बाद बच्चों ने घबराकर अपने अभिभावकों को फोन कर घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया गया. घायल बस चालक की पहचान मैगरा थाना क्षेत्र के बिकु कला गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र रवींद्र कुमार उर्फ टनटन के रूप में हुई है. वह इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस चला रहा था और पिछले चार वर्षों से उसी स्कूल में कार्यरत है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल रवींद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर कर दिया.

अपाचे पर आये दो अपराधी, बस रोककर चला दी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक बसरवाडीह, बिशुनपुर आदि गांव से बच्चों को लेकर रानीगंज जा रहा था. इसी दौरान रामदोहर गांव के पास ईंट-भट्ठा पुल के समीप अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बस को रुकवाया. उन्होंने बस की चाबी ली और चालक को नीचे उतारकर पीछे ले गये. इसके बाद बायें सीने में गोली मार दी और फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मैगरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुभाष मंडल, डुमरिया थानाध्यक्ष राजू कुमार तथा भदवर थाना के एएसआइ निर्मल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल के समीप झाड़ी से एक पिस्टल और गोली का खोखा बरामद किया. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से खून के नमूने और साक्ष्य एकत्र किये हैं.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस बाबत भदवर थाना के सहायक अवर निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग समेत अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel