10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : गांधी मैदान के दो एकड़ हिस्से में तालाब व प्ले एरिया बनेगा

Gaya News : पर्यटन विभाग की ओर से गांधी मैदान के कायाकल्प करने की योजना को हरी झंडी मिल गयी है. गांधी मैदान को विकसित बनाने में चार करोड़ 31 लाख एक हजार चार सौ रुपये खर्च किये जायेंगे.

गया. पर्यटन विभाग की ओर से गांधी मैदान के कायाकल्प करने की योजना को हरी झंडी मिल गयी है. गांधी मैदान को विकसित बनाने में चार करोड़ 31 लाख एक हजार चार सौ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. उक्त बातें डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बुधवार को कही. उन्होंने बताया कि योजना के मुताबिक मैदान के तालाब और उसके आसपास के दो एकड़ के हिस्से में ग्रीन एरिया, प्ले एरिया, फाउंटेन, गजीबो, पाथ-वे, सीटिंग एरिया और पब्लिक टाॅयलेट आदि विकसित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि गयाजी का न केवल धार्मिक बल्कि पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी महत्व है. यहां का गांधी मैदान राजधानी की तरह सुसज्जित और सुव्यवस्थित हो, इसके लिए पर्यटन विभाग ने उसके पुनर्विकास की योजना बनाकर उसे स्वीकृति दी है. इससे न केवल गांधी मैदान व्यवस्थित होगा बल्कि मैदान का बेहतर सौंदर्यीकरण भी होगा. इस योजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम है, जो इस पुनर्विकास काम को 12 माह में पूरा करेगा. डीएम ने कहा कि मंत्री डॉ प्रेम कुमार की ओर से इसके लिए लगातार ही प्रयास किया जाता रहा है.

गांधी मैदान के बारे में हमने अपना निभाया वादा: मांझी

इधर हम के संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार सरकार के बजट में गया के गांधी मैदान के पुनर्विकास के लिए चार करोड़ 31 लाख चार हजार चार सौ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. इससे गया के गांधी मैदान में विश्वस्तरीय तालाब का सौंदर्यीकरण, उसके आसपास ग्रीन एरिया व खेल का अच्छा जगह, पर्यटक सुविधा के लिए उपलब्ध हर चीज का पुनर्विकास होगा. काम पूरा होने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि और बेहतर होगी. गया जी के सौंदर्यीकरण ,रोशनी की व्यवस्था , साफ-सफाई और सड़के चौड़ीकरण कर ‘बेहतर गया ,सुरक्षित गया’ के संकल्प को पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा करेंगे. पार्टी के प्रवक्ता इंजीनियर नंदलाल मांझी, जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, नगर अध्यक्ष मुकेश चौधरी, बुलबुल सिंह, दिवाकर सिंह, पंकज सिंह, धर्मेंद्र मांझी, मनोज मांझी ,राकेश कुमार,अनिल यादव, संतोष सागर व रामस्नेही मांझी ने इस कार्य के लिए श्री मांझी को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel