डोभी. डोभी-गया मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के खैरा के समीप एक लाइन होटल के सामने अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को डोभी थाने की पुलिस ने पकड़ा है. इस मामले में दोनों ट्रकों के चालकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. इन्हें शुक्रवार को न्यायालय में उपस्थित कराते हुए जेल भेज दिया गया. उक्त कार्रवाई एसआइ सत्यम कुमार के द्वारा की गयी. इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से गोल्डन कोयला (बगैर कागजात का अर्थात चोरी का कोयला) लदा हुआ ट्रक खैरा के पास लाइन होटल के सामने खड़ा है. सूचना के आलोक में थाने के पुलिस के जवान के साथ अधिकारियों की टीम को भेजा गया. अधिकारियों के द्वारा कोयला लदे ट्रक के चालक से कागजात की मांग की गयी. इसके बाद दोनों गाड़ी के चालक भागने लगे. पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा. चालकों की शिनाख्त झारखंड के गिरिडीह जिले के गवान थाना क्षेत्र के अमतरों गांव के दीपक रजवर और जमुई जिले के गड़ी थाना क्षेत्र के अरुणवा गांव का मिट्ठू यादव के रूप में की गयी है. कोयला का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. उक्त कोयला झारखंड के कोइलरी से लादकर जीटी रोड होते हुए डोभी गया सड़क मार्ग होते गया जिले के एक स्थान पर खाली करना था. गोल्डन कोयले की तस्करी का धंधा कई महीनों से चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है