गया जी. पितरों के मुक्तिधाम गया जी में छह से 21 सितंबर तक राजकीय पितृपक्ष मेले का आयोजन होगा. मेले का उद्घाटन शनिवार को शाम चार बजे किया जायेगा. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह सहित कई सांसद, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. इसके अलावा वरीय अधिकारी, पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारी और नगर निगम प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप चंद्र देव कुमार ने बताया कि उद्घाटन के साथ ही 21 सितंबर तक प्रतिदिन देवघाट और सीता कुंड पर फल्गु महाआरती का आयोजन किया जायेगा. वहीं, सात से 21 सितंबर तक विष्णुपद मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, प्रवचन और भागवत कथा का आयोजन होगा. 2024 में लगभग 22 लाख तीर्थयात्रियों ने यहां आकर अपने पितरों के लिए पिंडदान कर मोक्ष की कामना की थी. अधिकारियों ने दावा किया है कि सुरक्षा, यातायात और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर सभी इंतजाम पूरे कर दिये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

