इमामगंज. इमामगंज प्रखंड में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मल्हारी पंचायत के आवास सहायक रजनीकांत राय को रिश्वत लेते रंगेहाथों इमामगंज स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आवास योजना के तहत लाभार्थियों का जीओ टैग के नाम पर रुपये की वसूल की जा रही थी. इसकी सूचना मल्हारी पंचायत के रंजीत यादव एवं अमित यादव नामक ग्रामीणों ने निगरानी विभाग को देते हुए शिकायत दर्ज करायी थी. सूत्रों के अनुसार निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर आरोपित को पैसे लेते हुए पकड़ लिया. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आवास सहायक कितनी रकम की मांग कर रहे थे. गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपित रजनीकांत राय को लेकर पटना रवाना हो गयी, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जायेगी. स्थानीय लोगों के अनुसार आवास योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर राशि न मिलने और भ्रष्टाचार की शिकायतें पहले भी आती रही हैं. इस कार्रवाई के बाद अन्य भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. जानकारी देते चलें कि इमामगंज अंचल के नाजिर अजीत कुमार सिंह को भी पूर्व में निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों दबोचा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है