गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शनिवार को इ-रिक्शे की चपेट में आने से पांच वर्ष की बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गयी. इससे गांव में थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गयी थी. मृतक बच्ची की पहचान फुलवरिया गांव के किसान रवींद्र यादव की पुत्री अनुप्रिया कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, घायल किशोर प्रकाश कुमार मांझी फुलवरिया गांव का ही रहनेवाला है. जिसका इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. इस घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची व शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया. इस घटना को अंजाम देकर इ-रिक्शा चालक फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है