बेलागंज. शुक्रवार की दोपहर पाईबिगहा थाना क्षेत्र के सुरौधा गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक झोंपड़ीनुमा घर में आग लग गयी. आगलगी की घटना में पूरा घर जलकर राख हो गया. बिजनेस के उद्देश्य से पाले गये सैकड़ों मुर्गे, अनाज, कपड़े व नकदी जलकर राख हो गया. आगलगी की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास तो किया मगर तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था. गृहस्वामी शिव कुमार चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को अपने परिवार के साथ घर से बाहर बैठे थे. उसी दौरान बिजली के शाॅर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से घर में आग लग गयी. कुछ सोचते-समझते इससे पूर्व आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. घर में रहे सैकड़ों मुर्गे जिनकी कीमत लगभग 50 हजार थी, जलकर मर गये. वहीं घर के अंदर रखे डेढ़ लाख रुपये नकद, अनाज व कपड़े सभी जलकर राख हो गये. घटना के संबंध में पाईबिगहा थानाध्यक्ष बलिस्टर राम ने बताया कि अभी पीड़ित के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है