कोंच. मध्य विद्यालय जमालपुर में हिंदी में चेतना सत्र व प्रार्थना करने के स्थान पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका के द्वारा उर्दू में प्रार्थना कराये जाने पर वीडियो बनाने वाले एक शिक्षक के साथ मनचलों द्वारा किये मारपीट के मामले में अलग तूल पकड़ लिया है. शिक्षक द्वारा गांव के नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद एक छात्रा के अभिभावक द्वारा छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया गया है. सोमवार को बीइओ अभय रमण व आंती थानाध्यक्ष रंजीत कुमार विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की. गौरतलब है कि शनिवार को मध्य विद्यालय जमालपुर में हिंदी के बजाय उर्दू में चेतना सत्र व प्रार्थना हो रहा था. इसपर एक शिक्षक अजय कुमार सिंह ने वीडियो बनाया था. इसपर गांव के ही मनचलों द्वारा वीडियो बनाये जाने पर विद्यालय में घुसकर उनके साथ मारपीट की गयी. मारपीट के बाद शिक्षक ने आंती थाने में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद गांव के एक छात्रा के अभिभावक ने भी शिक्षक अजय कुमार सिंह पर छेड़छाड़ करने का मामला आती थाने में दर्ज कराया है. पीड़िता को 364 के तहत बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट में भेजा गया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि मामला संदेहास्पद है. जब शिक्षक मारपीट का मामला दर्ज कराये है. तब इस तरह का मामला आया है. जांच पड़ताल की जा रही है. बीइओ अभय रमण ने कहा कि विद्यालय में जाकर शिक्षकों व छात्रों से बातचीत किया है. जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपा जायेगा. जो दोषी पाया जायेगा उस पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है