अतरी (गया). प्रखंड के माफा गांव में दो बेटों ने अपनी मां के साथ मिल कर अपने पिता का सिर व प्राइवेट पार्ट पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. मृतक राजकुमार दास बताये जाते हैं और इस मामले में पुलिस ने आरोपित बेटों सुधीर कुमार व सुबोध कुमार के साथ उनकी मां नीरा देवी को अरेस्ट कर लिया है. अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया गया है. आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बुधवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. हत्या का कारण पुलिस पता लगा रही है. बताया जाता है कि मृतक राजकुमार दास की पत्नी व बेटे दिल्ली में रहते हैं. राजकुमार गांव में ही राज मिस्त्री का काम करते थे और अकेले रहते थे. फरवरी 2025 में पास की ही एक महिला से शादी कर ली थी. लगभग 10 वर्ष से राजकुमार की पत्नी व बच्चे दिल्ली में ही रह रहे हैं. राजकुमार के छोटे बेटे अजीत कुमार की शादी को लेकर कुछ दिन पहले परिवार के सभी सदस्य गांव आये थे. 22 मई को शादी होने वाली थी. सोमवार की देर रात किसी बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ और सभी ने मिलकर राजकुमार की हत्या कर दी. गांववालों ने बताया कि घटना के बाद वे राजकुमार के घर की तरफ दौड़े, पर सभी भाग गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है