गया जी. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) गया में 27वीं पासिंग आउट परेड से पहले स्नातक ऑफिसर कैडेट्स के गौरवान्वित परिवारों को गौरव पदक से सम्मानित किया गया. समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्या सेनगुप्ता, पीवीएसएम, यूवाइएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, सेंट्रल कमांड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया सहित कई वीवीआइपी, वरिष्ठ अधिकारी और नागरिक भी मौजूद थे. समारोह का मुख्य आकर्षण शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन एमवी प्रांजल के माता-पिता और पत्नी अदिति का सम्मान रहा. कैप्टन प्रांजल दिसंबर 2017 में ओटीए से पास आउट हुए थे और 2023 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियान का नेतृत्व करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. गौरव पदक से उन सभी माता-पिता को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने बेटे-बेटियों को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. अधिकारियों ने कहा कि ऐसे माता-पिता राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं क्योंकि वे अनुशासन, देशभक्ति और निस्वार्थता जैसे मूल्यों को अपने बच्चों में संचारित करते हैं. गया ओटीए में शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल (पुरुष एवं महिला) पाठ्यक्रमों की ऐतिहासिक दूसरी पासिंग आउट परेड छह सितंबर 2025 को आयोजित होगी. इसमें 63वें पुरुष कोर्स के 184 और 34वें महिला कोर्स की 23 ऑफिसर कैडेट्स भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल होंगे. समारोह में सैन्य सिम्फनी बैंड की देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों, भव्य अश्वारोहण प्रदर्शन और ऑफिसर कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत आर्मी मार्शल आर्ट्स रूटीन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

