शेरघाटी. शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर इमलिया स्थान के पास बस और टेंपो की आमने-सामने हुई टक्कर में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, ऑटो में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. साथ ही मरनेवाली महिला का 10 वर्षीय बेटा व भाई बाल-बाल बचे गये. मरनेवाली महिला की पहचान औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के रहनेवाली 30 वर्षीय पूजा देवी के रूप में की गयी है. वह अपने बेटे के इलाज को लेकर अपने भाई के साथ ऑटो से गया जी जा रही थी. हादसा उस वक्त हुआ, जब ऑटो शेरघाटी से गया जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस ने सामने से धक्का मार दिया. इस हादसे में पूजा कुमारी की मौके पर मौत हो गयी, जबकि बोधगया के पुनाडीह गांव की रहनेवाली रत्ना देवी और एक बच्चा सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. रतना देवी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेजा गया है.
कट मारने में हुई घटना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो अपने साइड से जा रहा था. तभी बस कट मार कर आगे निकलने के चक्कर में टेंपो से टकरा गयी. इस हादसे में टेंपो के परखचे उड़ गये, जबकि उसमें सवार छह लोगों में इलाज के लिए गया जी जा रही महिला की मौत हो गयी. हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गयी. एक घंटे तक सड़़क पर आवागमन बाधित रहा. घटना की जानकारी मिलने के बाद शेरघाटी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. घायलों में दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पूर्व उपप्रमुख कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि डोभी रोड में बोधगया मगध विश्वविद्यालय के पास टोल प्लाजा चालू हो जाने के कारण शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर वाहनों का परिचालन बढ़ गया है. टोल टैक्स से बचाने के चक्कर में इसी मार्ग से बसें आने जाने लगी हैं.पुलिस ने बस व चालक को अपने कब्जे में लिया
स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और जिम्मेदार वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. इस हादसे में ऑटो के परखचे उड़ गये हैं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि वाहनों का टक्कर इस प्रकार देखने के बाद मन में डर सा बन जाता है.क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी और मामले की छानबीन शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि जिम्मेवार यात्री बस को भी जब्त किया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है