गया जी. कोतवाली थाना क्षेत्र के महारानी रोड मुहल्ले में रहनेवाले पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू के आवास के कैंपस में शनिवार को असामाजिक तत्वों ने बमबारी कर सनसनी फैला दी. हालांकि, जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त पूर्व विधान पार्षद अपने आवास में नहीं थे. इसके बावजूद बमबारी की सूचना पाते ही कोतवाली थाने की पुलिस एक्टिव हुई और मामले की छानबीन में जुट गयी. पूर्व विधान पार्षद के आवास पर बमबारी की सूचना को भी पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और सिटी एएसपी पारसनाथ साहू अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और घटनास्थल व आसपास के इलाके का मुआयना किया. प्रथम दृष्टया पुलिस टीम ने यह स्वीकार किया है कि पूर्व विधान पार्षद के आवास के चहारदीवारी पर काला धब्बा का निशान है. किसी ने घर के बाहर से विस्फोटक पदार्थ से संबंधित कोई चीज फेंक देने से जोरदार आवाज हुई है. लेकिन, ऐसा करनेवाले गिरोह की मंशा क्या है, इसका पता लगाने में पुलिस टीम जुटी है. हालांकि, पुलिस टीम को अंदेशा है कि यह घटना किसी की शरारत है. लेकिन, इस मामले में उच्चस्तरीय जांच को लेकर सिटी एएसपी ने कोतवाली थानाध्यक्ष सहित पुलिस टीम को कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिये हैं. इस संबंध में रविवार को सिटी एएसपी पारसनाथ साहू ने बताया कि पूर्व विधान पार्षद का आवास का कैंपस काफी लंबा-चौड़ा है. उनके कैंपस के जिस दीवार पर काला धब्बा दिखाई पड़ रहा है, उस ओर काफी जंगल-झाड़ है. जानकारी मिली है कि जंगल-झाड़ का फायदा उठा कर जुआरी सहित असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे जुआरियों और असामाजिक तत्वों की पहचान व उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर कोतवाली थाने की पुलिस को उस इलाके में लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. इधर, पूर्व विधान पार्षद के रिश्तेदार युगेश कुमार ने बताया कि पूर्व विधान पार्षद कुमार बाबू सात मई से ही गया शहर से बाहर हैं. बमबारी की घटना के बारे में उन्हें जानकारी दी गयी है. पुलिस टीम छानबीन करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है