गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. आर्ट्स में प्लस टू ज्ञान भारती हाइ स्कूल जगलालनगर इमामगंज (स्टेट में तीसरा) का छात्र अंकित कुमार (470), गया कॉलेज की कॉमर्स संकाय की छात्रा आरती गुप्ता (460) व एसएनएस कॉलेज टिकारी की साइंस की छात्रा स्वीटी कुमारी (469) जिला टॉपर बनी है. जिले में कॉमर्स टॉपरों में गया कॉलेज की छात्राओं ने अपना परचम बुलंद किया है. कॉमर्स के जिला टॉपरों में तीनों स्थान पर गया कॉलेज की छात्राओं ने बाजी मारी है. वहीं साइंस में भी जिला टॉपर में गया कॉलेज की साइंस की छात्रा भूमिका कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. गया कॉलेज के कॉमर्स की छात्रों का बेहतर रिजल्ट का इतिहास रहा है. बेटियों की सफलता पर पेशे से किसान व पेपर हॉकर पिता ने खुशी जतायी है.
चार्टर्ड एकाउंटेंट बनान चाहती हूं
आरती गुप्ता ने बताया कि इमामगंज की रहने वाली हूं. पिता अरविंद प्रसाद जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं. मां गीता गुप्ता गृहणी हैं. तीन बहन में बड़ी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है. मैं आगे बीकॉम करने के बाद चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बनना चाहती हूं. सफलता में मेरे परिवार, परिश्रम व शिक्षकों का अहम योगदान है.
कॉमर्स की पढ़ाई पूरी कर शिक्षक बनने का है सपना
गया कॉलेज की कॉमर्स की छात्रा सानिया कुमारी ने बतायी कि वह शहर के खरखुरा की रहने वाली हूं. पिता सुनील कुमार पेपर हॉकर का काम करते हैं. मां मीरा देवी गृहणी हैं. माता पिता का सहयोग व शिक्षकों को सफलता का श्रेय देना चाहूंगी. कॉमर्स में आगे की पढ़ाई पूरी कर शिक्षक बनने का सपना है. इसके लिए और परिश्रम करने की आवश्यकता पड़ेगी तो करूंगी. पिता सुनील कुमार ने बताया कि मेरी दो ही बेटियां हैं, बड़ी बेटी की सफलता से परिवार में खुशी है.बैंकिंग क्षेत्र में कॅरियर बनाने का है लक्ष्य
गया कॉलेज की कॉमर्स की छात्रा खुशी कुमारी ने बतायी कि बोधगया गोदाम रोड मुहल्ले की रहने वाली हूं. पिता विजय प्रसाद अग्रवाल बिजनेस करते हैं. जिसमें बड़े भइया का सहयोग है. वहीं मां गिरिजा देवी गृहिणी हैं. तीन बहनों में वे छोटी है, दोनों बहने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. रिजल्ट से काफी खुशी है. बैंकिंग क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहती हूं. परिवार व शिक्षकों के सहयोग से सफलता मिली है.बिहार लोक सेवा के तहत सिविल सर्विस में जाने का लक्ष्य
गया कॉलेज की साइंस की छात्रा भूमिका कुमारी ने बतायी कि वह खरखुरा तरवाना देवी स्थान की रहने वाली है. पिता क्रांति कुमार किसान व मां रीना देवी गृहणी है. एक बहन व एक बहन में वह बड़ी है. बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य है. बेटी की सफलता से परिवार में खुशी है. कहा अपने परिश्रम से बेटी ने सफलता पायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है