गया. हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम में रविवार को तीन इलेवन टीमाें के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें एडमिनिस्ट्रेशन इलेवन, बैंक ऑफ इंडिया इलेवन, डॉक्टर्स इलेवन व मीडिया इलेवन की टीमों ने भाग लिया. फाइनल एडमिनिस्ट्रेशन इलेवन व डॉक्टर्स इलेवन के बीच खेला गया. मैच के दौरान मीडियाकर्मी, प्रशासन के पदाधिकारी सहित शहर के कई चिकित्सक मैदान पर छक्के, चौके व रनों के लिए दौड़ लगाते नजर आये. मैच का आयोजन बैंक ऑफ इंडिया गया अंचल के तत्वावधान में आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत आर्थिक संपन्नता व स्वास्थ्य के थीम पर किया गया. विजेता टीम व खिलाड़ियों को मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया. पहला मैच डॉक्टर्स इलेवन व बैंक ऑफ इंडिया इलेवन टीम के बीच हुआ. बैंक ऑफ इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 105 रन बनाये. जिससे डॉक्टर्स इलेवन ने चेस कर मैच को जीत लिया. पहले मैच के मैन ऑफ द मैच डॉ विवेक कुमार रहे. दूसरा मैच मीडिया इलेवन व प्रशासन इलेवन के बीच खेला गया. एडमिनिस्ट्रेशन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया इलेवन ने 80 रन ही बना सकी. मैच के मैन ऑफ द मैच सफदर इमाम को मिला. फाइनल सह तीसरा मैच एडमिनिस्ट्रेशन इलेवन व डॉक्टर्स इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें डॉक्टर्स इलेवन ने 12 ओवर में 53 रन का स्कोर किया गया . लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडमिनिस्ट्रेशन इलेवन की टीम पांच विकेट खो कर मैच को आसानी से जीत लिया. आदित्य कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बैंक ऑफ इंडिया गया अंचल के आंचलिक प्रबंधक अजीत कुमार शरण ने कहा कि आर्थिक संपन्नता और स्वास्थ्य दोनों का व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है