बेलागंज. प्रखंड सभागार में विधानसभा सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीडीओ व बीएलओ के साथ डीडीसी नवीन कुमार ने बैठक की. बैठक में बेलागंज प्रखंड क्षेत्र के 68 बीएलओ शामिल हुए. इस दौरान डीडीसी ने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए 18 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं का नाम ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में जोड़ें. साथ ही मृत मतदाता का नाम हटाएं. मतदाता सूची में कोई भी मतदाता का नाम व गांव में गलतियां हैं, तो उसको भी सुधारने के लिए फॉर्म अप्लाइ कर सुधार करें. डीडीसी ने बीडीओ व सभी बीएलओ को इस को जल्द से जल्द निबटा लेने का निर्देश दिया. वहीं बैठक के उपरांत डीडीसी ने बेलागंज प्रखंड के 37 एवं 38 सहित कई मतदान केंद्रों की जांच भी की. जांच के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राघवेंद्र कुमार शर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बीडीओ डॉ राघवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के वरीय अधिकारियों के द्वारा कई निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है