गया.
होली, रजमान व ईद पर्व को लेकर जिले में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय के सभागार में डीएम डॉ त्यागराजन, एसएसपी आनंद कुमार व सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शहर के बुद्धिजीवियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी भी शामिल हुए. डीएम ने कहा कि होलिका दहन 13 मार्च को रात में 10 बजे से होना है. उसके पश्चात 14 मार्च को आतर है. फिर 15 मार्च होली व 16 मार्च 2025 (मटका फोड़ होली) तक मनायी जायेगी. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि होली के अवसर पर गाये जानेवाले लोकगीतों में अश्लील गीत गाये जाने व डीजे पर बजनेवाले संगीत में अश्लील गीतों के बजने पर पूर्णता रोक लगाये. उन्होंने डीजे पर पूर्णता रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि डीजे संचालकों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करें. किसी भी हाल में किसी भी क्षेत्र में डीजे का प्रयोग नहीं किया जायेगा. इससे सुनिश्चित कराये. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित है कि एक निर्धारित डेसिबल के बाद ध्वनि प्रदूषण अगर होता है, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बिना अनुमति के किसी भी हाल में डीजे या लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जायेगा. शांति समिति की बैठक में कुछ सम्मानित सदस्यों ने बताया कि विभिन्न ऑटो रिक्शा तथा ई रिक्शा पर अश्लील गाने बजाया जा रहा है. इस पर रोक लगाने की अत्यंत आवश्यक है. एसएसपी ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा कि संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित दिया कि जहां भी इस तरह का मामला सामने आता हैं, तो उन पर तुरंत कठोर कार्रवाई करें.धार्मिक स्थलों के आसपास रखें विशेष ध्यान
डीएम ने कहा कि मटका फोड़ या होली के दिन भीड़ लगाकर मस्जिद के निकट से गुजरते समय कीचड़ और रंग रास्ते से चलने वाले व्यक्तियों पर फेंक देते हैं. इस कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. डीएम ने इस तरह की घटनाओं को विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही शांति समिति के सदस्यों इन सभी बिंदुओं पर निगरानी रखने की अपील की. डीएम ने सभी एसडीओ व थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दिया कि क्रिमिनल एलिमेंट्स पर 107 धारा की कार्रवाई प्रभावी रूप से करें. बड़े रकम के साथ बाउंड डॉन कराये तथा वैसे क्रिमिनल जो धारा 107 का बाउंड डाउन हुआ है तथा क्षेत्र में अशांति या बाउंड डाउन का उल्लंघन करते हैं, तो उन पर बाउंड डाउन की राशि रिकवरी की कार्रवाई सख्ती से करें.
लहेरियाकट बाइक ड्राइव करनेवालों से सख्ती से निबटेगी पुलिस
एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र अंतर्गत खासकर संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे पेट्रोलिंग की व्यवस्था रखें. वाहनों की चेकिंग निरंतर रूप से करते रहें. सभी पुलिस पदाधिकारी अपने ड्यूटी स्थान पर बने रहें. बॉडी प्रोटेक्टर व हेलमेट किसी भी हाल में थाना में नहीं छोड़े. उसका प्रयोग अपने ड्यूटी के दौरान जरूर करें. रेलवे स्टेशन तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अर्ली मॉर्निंग तथा देर रात पेट्रोलिंग की विशेष व्यवस्था रखी जायेगी. शराब की सूचना कहीं से मिलने पर तुरंत क्विक प्रीवेंटिव एक्शन लिया जायेगा. लहेरिया कट बाइकर्स पर विशेष नजर रखी जा रही है. ऐसा वाहन चालकों पर विशेष कार्रवाई की जायेगी. गलत गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रखनी होगी. गलत या आपत्तिजनक हरकत करनेवाले लोगों पर पुलिस प्रशासन पूरी सख्ती से पेश आयेगी. लहेरिया कट वाहन चलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध पूरी तरह अंकुश लगाये. एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है, ताकि अफवाहों और असामाजिक गतिविधियों को तुरंत रोका जा सके.
जिले के बॉर्डर पर वाहनों की करें चेकिंग
डीएम ने शराबबंदी पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गया जिला के सीमावर्ती बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरतते हुए प्रत्येक दिन अलग-अलग समय तय करते हुए बॉर्डर पर गुजरने वाले वाहनों की पूरी जांच करें. होली में विदेशी, देसी शराब व स्प्रिट पर पूरी तरह अंकुश लगाना सभी पदाधिकारियों का दायित्व है. उन्होंने सम्मानित सदस्यों से अपील किया कि यदि कहीं शराब से संबंधित कोई सूचना मिले तो गुप्त रूप से जिले के वरीय पदाधिकारियों को सूचना दें निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है