11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : छकरबंधा में 15 किलो का केन बम मिला

Gaya News : नक्सलियों द्वारा छकरबंधा के जंगलों में बम को प्लांट कर एक बार पुन: अपनी उपस्थित कायम की गयी है.

डुमरिया. नक्सलियों द्वारा छकरबंधा के जंगलों में बम को प्लांट कर एक बार पुन: अपनी उपस्थित कायम की गयी है. अति नक्सलग्रस्त इलाका छकरबंधा थाना क्षेत्र के करम स्थान के पास गुफा में छिपा कर रखा 15 किलो का केन बम सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को बरामद किया. सुरक्षाबलों की यह सफलता सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली. छकरबंधा थानाध्यक्ष अजय बहादुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बरहा गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक आइइडी छुपाकर रखा गया है. सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में छकरबंधा थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में एक 15 किलो का आइइडी बम बरामद हुआ. अग्रेतर कार्रवाई के लिए एसटीएफ, सीआरपीएफ और बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम प्लांट किया था. मैगरा-छकरबंधा मुख्य मार्ग करम स्थान के समीप गुफा में छिपाकर बम रखा गया था और प्लास्टिक के बोरी से ढक दिया गया था. बम मिलने के बाद से सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया. यह कार्रवाई गया पुलिस, एसटीएफ और सीआरपीएफ 47वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से की. गौरतलब है कि विगत तीन दिन पूर्व नक्सलियों के इनामी नेता विवेक यादव की गोली मारकर हत्या हुई थी. इस इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि केन (आइइडी) बम बरामद किया गया है. सुरक्षाबलों के द्वारा जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel