16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओवरब्रिज छोड़ शॉर्टकट ले रहा था युवक, चल पड़ी ट्रेन, फिर क्या हुआ?

Gaya news: गया-कोडरमा रेलखंड पर रविवार को एक युवक की जान उस समय बाल-बाल बच गई, जब खड़ी मालगाड़ी के नीचे से गुजरते समय ट्रेन अचानक चल पड़ी. युवक तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए पटरी पर लेट गया और ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई.

Gaya news, अरविंद कुमार सिंह: गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन पर रविवार की दोपहर एक युवक के उपर से पुरी मालगाड़ी गुजर गया. घटना में युवक को खरोंच तक नहीं आईं. पहाड़पुर स्टेशन के डाउन लूप लाइन को पार कर युवक प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए शॉर्टकट रास्ता अपना रहा था. जल्दबाजी के चक्कर में खड़ी मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक को पार करने लगा. इधर मालगाड़ी चल पड़ी. मालगाड़ी ट्रेन के खुल जाने से युवक के होश उड़ गए. उसने हिम्मत और सूझबूझ से काम लेते हुए पटरी पर ही लेट गया. युवक पटरी पर लेटा रहा और उसके ऊपर से पुरी मालगाड़ी गुजर गई.

लोगों ने लगाई डांट

युवक के बच जाने से स्टेशन पर मौजूद लोग हैरान रह गए. देखने वालों ने कहा कि भगवान जिसे बचाना चाहता हैं, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. कई लोगों ने युवक को डांटा भी कि रेलवे बार-बार घोषणा करता है कि खड़ी ट्रेन के नीचे से पटरी पार नहीं करनी चाहिए, फिर भी उसने ऐसा खतरनाक काम क्यों किया. युवक इस बात पर कुछ नहीं बोला, सिर्फ हाथ जोड़कर खड़ा रहा. उसने अपना नाम भी नहीं बताया और शर्माते हुए तुरंत वहां से चला गया.

क्या बोले कोडरमा पोस्ट प्रभारी

रेलवे सुरक्षा बल के कोडरमा पोस्ट प्रभारी दिपक कुमार ने कहा कि घटना संज्ञान में आया है. जबतक सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा उसके पहले ही युवक मौके से जा चुका था. आस पास रहे रेल यात्रियों ने बताया कि युवक पुरी तरह सकुशल है.

इसे भी पढ़ें:  हो जाएं सावधान, बिहार में 2 दिसंबर तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel