गर्मी से बेहाल रहे लोग
वरीय मुख्य संवाददाता, गया जी़
बेमौसम बरसात के बाद पारा एक बार फिर से परवान चढ़ने लगा. सोमवार को लगातार दूसरे दिन पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा. उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे. सोमवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार को अधिकतम पारा 36.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार को सुबह से ही कड़ी धूप निकली और दिन पर तपन रही. इस बीच हवा के मंद-मंद बहने से उमस भरी गर्मी बनी रही. लोग पसीने से तर-बतर दिखे. घरों में पंखे भी शीतलता नहीं प्रदान कर रहे थे. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 13 जून को बारिश की संभावना है. 12 जून की शाम से मौसम में फिर से बदलाव के आसार हैं. ऐसी झुलसा देनेवाली कड़ी धूप व गर्मी से सब्जियों केे लतर व पौधे मुरझाने लगे हैं. किसान हर शाम को खेतों की क्यारियों की सिंचाई कर रहे हैं.दोपहर में कम दिखी आवाजाही
उधर, चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग बाहर निकलने से पहले सिर पर छाता, तौलिया, गमछी लेकर निकल रहे हैं. कंठ और को तरावट देने के लिए सत्तू, बेल का सर्बत, शीतल पेय, नारियल पानी, ईंख का जूस, आइसक्रीम का सहारा ले रहे हैं. दोपहर में बाजार में आवाजाही कम दिखायी दी. शाम होने पर लोग घरों व दफ्तरों से निकल कर बाजार तक पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है