परैया. किसान भवन में थाना क्षेत्र के मोरहर नदी में स्थित कष्ठुआ व दक्षिणी बगाही में बालू खनन के लिए घाट शुरू करने को लेकर खनन परियोजना से संबंधित पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई आयोजित की गयी. बैठक में खान निरीक्षक प्रखर प्रज्ञा, एएम आरएस शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी मनोरंजन कुमार सिंह, अंचलाधिकारी केशव किशोर शामिल हुए. महेंद्र कुमार को प्रस्तावित बगाही गांव में ब्लॉक संख्या 23 बालू घाट व कष्ठुआ गांव में ब्लॉक संख्या 21 बालू घाट शुरू कराने को लेकर बारी-बारी से राय-विचार जाना. उपस्थित प्रस्तावक से ग्रामीणों के प्रश्नों पर संतोषजनक पक्ष प्राप्त नहीं हो सका. ग्रामीण अजय यादव ने कहा कि घाट शुरू करने के समय लाये गये प्रस्ताव को दरकिनार कर खनन होता है. घाट का समतलीकरण, सड़कों पर पानी का छिड़काव, पौधारोपण, सीमा से अधिक खनन आदि होने पर आपत्ति जतायी. वहीं विभिन्न घाट में बच्चे की डूबकर हुई मौत का मामला भी उठाया गया. इसको लेकर बहुत हंगामा हुआ था और दर्जनों ग्रामीण के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हुई. लोक सुनवाई की रिपोर्ट के आधार पर स्वीकृति मिलने पर उक्त घाट को शुरू करने का प्रावधान है. बैठक में ग्रामीण सह विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर आजाद, पंचायत समिति सदस्य कृष्णजीत कुमार, सुरेश यादव, राजीव रंजन मिश्रा उर्फ टुन्नु बाबा, अजीत कुमार यादव उर्फ पूजा आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है